जब निकली दिल की टीस, तो कुछ यूं भावुक हो गए अनुराग कश्यप!

 

Source: Dainik Bhaskar

नई दिल्ली। फिल्मकार अनुराग कश्यप और अभिनेता फारूख शेख ने दिल्‍ली में एक अभियान ‘‘हू केयर्स’’ के दौरान भारतीय जनता को देश-विदेश में स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी मुद्दों के बारे में चर्चा की। इस मौके पर अनुराग कश्यप ने कहा कि कालाजार से बहुत अधिक लोगों की मृत्यु होती है, यह ऐसा रोग है जिसकी अनदेखी की जाती है जिसे प्रभावी इलाज से ठीक किया जा सकता है। यदि इसका इलाज न कराया जाए तो ज्यादातर मामलों में यह जानलेवा हो जाता है।

अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सकीय मानवीय संगठन डाक्टर्स विदाउट बार्डर्स/मेडिसिन्स सैन्स फ्रन्टियर्स (एमएसएफ) ने अपना ”हू केयर्स ?” एलायंस फ्रान्से, नई दिल्ली में शुरू हुआ यह अभियान भारतीय जनता को देश-विदेश में स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के बारे में जागरूक करने के लिए आयोजित किया गया है।



Show Buttons
Share On Facebook
Share On Twitter
Share On Linkedin
Contact us
Hide Buttons